Army jawans are busy in the rehearsal of the parade on Delhi's Rajpath for Republic Day. On Sunday, ITBP jawans rehearsed the parade. During this time large number of people witnessed the parade. Grand parade is held on Rajpath every year on Republic Day. India's military strength is shown to the world through the parade.
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली के राजपथ पर सेना के जवान परेड की रिहर्सल में जुटे हुए हैं। रविवार को भी आईटीबीपी के जवानों ने परेड को लेकर रिहर्सल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने परेड को देखा। बता दें हर साल गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर शानदार परेड किया जाता है। परेड के जरिए भारत की सैन्य ताकत को दुनिया को दिखाया जाता है।
#RepublicDay #RepublicDay2020 #RepublicDayParade